लखीमपुर खीरी की घटना के बाद भले ही उत्तर प्रदेश बीजेपी और पार्टी हाईकमान बेहद बेचैनी के दौर से गुजर रहा हो लेकिन यहां के स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी से बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
लखीमपुर: बीजेपी कार्यकर्ता नाराज़, बोले- हो रही एकतरफा कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Oct, 2021
कांग्रेस के अलावा किसानों ने भी पूरी मजबूती के साथ इस मामले में बीजेपी पर हमला बोल दिया है।

लखीमपुर की घटना में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं श्याम सुंदर निषाद, हरिओम मिश्र और शुभम मिश्र की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा पत्रकार रमन कश्यप और 4 किसानों की भी मौत इस घटना में हुई थी।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस घटना में एकतरफ़ा कार्रवाई की जा रही है और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पत्रकार की हत्या करने वालों को गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 14 अक्टूबर तक गिरफ़्तारी नहीं हुई तो एनएच 730 को जाम कर दिया जाएगा।