कौशांबी में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किए जाने और पीड़िता द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के बाद अब पुलिस ने आरोपी स्कूल प्रिंसिपल डीके मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोप है कि इस प्रिंसिपल ने छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। इससे आहत पीड़िता ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उसको बचा लिया गया। रेप का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शख्स को शनिवार को ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।
कौशांबी में किशोरी छात्रा से रेप का आरोपी स्कूल प्रिंसिपल गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Jun, 2024
कौशांबी में स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा कथित तौर पर रेप किए जाने के बाद पीड़िता ने शनिवार को एक मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

यह कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में रामबली शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का मामला है। इस स्कूल में डीके मिश्रा प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। एक गांव की रहने वाली छात्रा के साथ प्रिंसिपल का आपत्तिजनक हालत में वीडियो चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।