कौशांबी में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किए जाने और पीड़िता द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के बाद अब पुलिस ने आरोपी स्कूल  प्रिंसिपल डीके मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोप है कि इस प्रिंसिपल ने छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। इससे आहत पीड़िता ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उसको बचा लिया गया। रेप का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शख्स को शनिवार को ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।