पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही प्रदेश भाजपा में अंदरूनी कलह लगातार तेज हो रही है। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न इलाकों से हिंसा की ख़बरें भी आने लगी हैं। हालांकि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद वाले हालात अभी पैदा नहीं हुए हैं। लेकिन भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं पर हमले तेज होने का आरोप लगाया है।