कानपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में शहर के काजी का बड़ा बयान सामने आया है। काजी अब्दुल कुद्दूस ने कहा है कि अगर किसी के घर पर बुलडोजर चला तो मुसलिम समुदाय के लोग सिर पर कफन बांधकर सड़कों पर उतरेंगे।
कानपुर हिंसा: काजी बोले- बुलडोजर चला तो कफन बांधकर निकलेंगे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Jun, 2022
कानपुर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की ओर से बुलडोजर से आरोपियों के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की बात कहने पर शहर काजी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि हम लोग कानून नहीं तोड़ेंगे लेकिन अगर जुल्म ज्यादती हुई और हमारे घरों को तोड़ा गया तो तो फिर हम लोग मरने के लिए तैयार हैं।
शहर काजी ने TV9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने कानपुर के पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की है कि बच्चों से नादानी हुई है और दोनों तरफ के बच्चों को माफ कर दिया जाना चाहिए।