दिल्ली के बाद अब कानपुर में मुसलिम के ख़िलाफ़ नफ़रत का मामला आया है। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक मुसलिम रिक्शेवाले को सड़क पर घुमाया गया, मारपीट की गई और 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए। भीड़ से घिरे मुसलिम व्यक्ति को कई लोग पकड़े होते हैं और तेज़ी से सड़क पर ज़बरदस्ती कहीं ले जा रहे होते हैं। उस बीच पीड़ित की छोटी बच्ची भीड़ के सामने गिड़गिड़ाते रहती है कि उसके पिता को वे छोड़ दें। आख़िर में उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वीडियो में यह भी दिखता है कि पुलिस की हिरासत में भी कुछ लोग इस व्यक्ति पर हमला करते हैं।
कानपुर- मुसलिम को पीटा, 'जय श्री राम' बुलवाया; बच्ची गिड़गिड़ाती रही
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Aug, 2021
कानपुर में एक वीडियो में दिख रहा है कि एक मुसलिम रिक्शेवाले को सड़क पर घुमाया गया, मारपीट की गई और 'जय श्री राम' के नारे लगवाए गए।

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बर्रा में राम गोपाल चौराहे के पास कच्ची बस्ती में मार-पीट की इस घटना के वायरल वीडियो और कार्रवाई के बारे में एक बयान जारी किया है।