पूरे देश को झकझोर देने वाले कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में अधिकारियों का अब झकझोरने वाला एक वीडियो आया है। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसमें दिख रहा है कि उच्चाधिकारी कथित तौर पर मनीष गुप्ता के परिवार को मुक़दमा लड़ने से हतोत्साहित कर रहे हैं। गोरखपुर के होटल में सोमवार रात पुलिस छापे के दौरान कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत हो गई थी। उनके परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उनकी पीट-पीट कर हत्या की है।