महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुका विवादित कथित संत कालीचरण ने एक बार फिर भड़काऊ बयानबाजी की है। कालीचरण ने अलीगढ़ में आयोजित सनातन हिंदू सेवा संस्थान के कार्यक्रम में रविवार को कहा कि भारत में कई जगहों पर पाकिस्तान बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ युद्ध छेड़ दिया तो मुसलमान पाकिस्तान का साथ देंगे।
कालीचरण ने फिर की मुसलमानों के खिलाफ़ भड़काऊ बयानबाजी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 May, 2022
विवादित बाबा कालीचरण मुसलमानों के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करने के बाद भी आज़ाद कैसे घूम रहा है? उसे कौन शह दे रहा है?

उन्होंने कहा कि अगर लोग इस बात को नहीं समझते हैं तो उन्हें अपनी मां, बहन, बेटी, पत्नी की टेंशन लेनी शुरू कर देनी चाहिए।
कालीचरण ने कहा कि इस देश में हिंदू अल्पसंख्यक है ना कि मुसलमान और इस्लाम की बात आने पर सारे मुसलमान एक साथ हो जाते हैं।