महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुका विवादित कथित संत कालीचरण ने एक बार फिर भड़काऊ बयानबाजी की है। कालीचरण ने अलीगढ़ में आयोजित सनातन हिंदू सेवा संस्थान के कार्यक्रम में रविवार को कहा कि भारत में कई जगहों पर पाकिस्तान बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ युद्ध छेड़ दिया तो मुसलमान पाकिस्तान का साथ देंगे।