नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जेल में बंद डॉ. कफ़ील ख़ान की पत्नी शाबिस्ता ख़ान ने उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट को पत्र लिखकर कहा है कि जेल में उनके पति की जान को ख़तरा है। डॉ. कफ़ील को कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था और उसके बाद उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) लगा दिया था। डॉ. कफ़ील नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में लगातार आवाज़ बुलंद कर रहे थे।