झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात बच्चों की मौत योगी आदित्यनाथ सरकार की लचर प्रशासनिक व्यवस्था का उदाहरण है। इंडिया टुडे की टीम ने घटनास्थल से जो वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर जो रिपोर्ट दी है, वो दहलाने वाली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज की एनआईसीयू वार्ड में एक्सपायर्ड अग्निशामक यंत्र पाए गए। सुरक्षा अलार्म ने भी काम नहीं किया, जिससे मेडिकल कॉलेज को खाली कराने में देरी हुई।
झांसी हादसाः गोरखपुर के बाद योगी सरकार की लापरवाही का एक और नमूना
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना भले ही बिजली के शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है लेकिन यह घटना भी योगी आदित्यनाथ सरकार की लापरवाही का जीता जागता सबूत है। घटनास्थल से मीडिया रिपोर्ट बता रही है कि यूपी के हर शहर में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और वहां की मॉनिटरिंग न होने से ऐसे हादसे इंतजार करते रहते हैं। घटना की जांच का आदेश दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि इस बार किस समुदाय के डॉक्टर को कफील खान की तरह बलि का बकरा बनाया जाएगा।
