उत्तर प्रदेश के झाँसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग में जलने और दम घुटने से कम से कम शनिवार सुबह तक 10 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। अभी जो सूचना उपलब्ध है, उसके मुताबिक मेडिकल कॉलेज में आग बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी, जिससे पूरे वार्ड में घना धुआँ भर गया। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अविनाश कुमार ने मीडिया को बताया कि शायद बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण एनआईसीयू में रात करीब 10.45 बजे आग लग गई। ऑक्सीजन सिलेंडरों के कारण वार्ड जल्दी ही एक टिंडरबॉक्स बन गया, क्योंकि ऑक्सीजन अत्यधिक ज्वलनशील होती है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, इस वजह से आग कुछ ही सेकंड में फैल गई।
झाँसी के अस्पताल में आग से 10 नवजात की मौत, जानिए अब तक क्या हुआ
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लग गई। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ब्रिजेश पाठक शनिवार को मौके पर पहुंचे और बताया कि 10 नवजात की मौत शुक्रवार देर रात लगी आग में हो चुकी है। आग में झुलसे 17 अन्य बच्चों का फिलहाल इलाज चल रहा है। घटना की जांच का आदेश दिया गया है।
