कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद जरायम की दुनिया में इन दिनों विकास दुबे के नाम की चर्चा है। इस कुख्यात बदमाश का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक मामले में बीजेपी के दो विधायकों का नाम ले रहा है। यह वीडियो 2017 का बताया जा रहा है।
दुबे का वीडियो वायरल, लिया दो बीजेपी विधायकों का नाम, विधायक बोले - कोई संबंध नहीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 8 Jul, 2020
कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद जरायम की दुनिया में इन दिनों विकास दुबे के नाम की चर्चा है।

इसमें विकास दुबे से सरकारी कार्य में बाधा डालने व एक अन्य मामले में एफ़िडेविट को लेकर यूपी पुलिस की एसटीएफ़ पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्या के किसी मामले में बीजेपी नेताओं ने विकास दुबे की पैरवी की थी।