हाथरस के रतिभानपुर गांव में 2 जुलाई को एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। 3 जुलाई को यूपी के मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक एसआईटी को इस मामले की जांच सौंप दी। इसके अलावा अलग से भी एक न्यायिक जांच कमेटी बनाने और घटना के पीछे साजिश का पता लगाने की घोषणा की थी। एसआईटी में अतिरिक्त डीजी (आगरा जोन) अनुपम कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी. थे। एसआईटी ने 8 जुलाई की देर रात योगी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट एक तरह से आंखों में धूल झोंकने वाली है, क्योंकि इसमें भोले बाबा की गतिविधियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार मानने की कोई बात नहीं कही गई है। अलबत्ता किसी साजिश का भी जिक्र इसमें नहीं है, जैसा कि भोले बाबा का वकील इसमें साजिश बता रहा है। योगी ने भी साजिश का पता लगाने की बात कही थी।
हाथरस कांड पर SIT रिपोर्टः साजिश का जिक्र नहीं, बाबा को बचाने की कोशिश
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ की जांच के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) बनाई थी। एसआईटी ने सोमवार देर रात अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। इस रिपोर्ट में किसी साजिश का जिक्र तो नहीं है लेकिन सत्संग आयोजित करने वाले बाबा को बचाया गया है। उसकी गतिविधियों और उसे जिम्मेदार ठहराने की कोशिश इसमें नहीं की गई है।
