ईडी ने भूमि घोटाले की जांच से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और सीएम हेमंत सोरेन को जमानत देने के झारखंड HC के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। ईडी के एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी अपनी कानूनी टीम के साथ चर्चा के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची।
ईडी ने हेमंत सोरेन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
- झारखंड
- |
- |
- 9 Jul, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत मिलने से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खासा परेशान है और उसने सुप्रीम कोर्ट में जमानत को चुनौती दी है। उसने एक तरह से हेमंत सोरेन के मामले को पता नहीं किन वजहों से प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की ईडी गिरफ्तारी पर तमाम सवाल उठाते हुए तीखी टिप्पणियां की थीं। हाईकोर्ट के फैसले से साफ-साफ संकेत मिला कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक मकसद साधने के लिए किया जा रहा है।
