हाथरस हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराई जाएगी। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें दंडित किया जाएगा। योगी ने कहा कि घटना की गहन जांच के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को न्यायिक जांच में शामिल किया जाएगा। जांच का मकसद यह तय करना भी है कि क्या यह एक साजिश थी।
हाथरसः योगी ने दिया न्यायिक जांच का आदेश, साजिश की भी खोज, बाबा का अता-पता नहीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
हाथरस में 116 लोगों की मौत की जिम्मेदरी के लिए वजहें तलाशी जा रही हैं। लेकिन उस बाबा के खिलाफ अभी तक एफआईआर नहीं हुई, जिसके चरणों की धूल पाने के लिए वहां भगदड़ मची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को घायलों से मिलने पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्था पर उनका ध्यान नहीं गया। उनकी सुरक्षा के नाम पर पूरी पुलिस लग गई और बाबा को खोजने का अभियान ठप हो गया। अफसर सीएम साहब की आवभगत में जुटे रहे। फॉरेंसिक विशेषज्ञ आसपास के खेतों में सबूत तलाश रहे हैं।
