ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकेगी। ऐसा इस वजह से हुआ है क्योंकि वकील अपनी कुछ मांगों को लेकर 2 दिन की हड़ताल पर हैं। अब वाराणसी की अदालत इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख का एलान करेगी।
ज्ञानवापी मामले में आज नहीं होगी सुनवाई, हड़ताल पर हैं वकील
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद से फव्वारे और शिवलिंग पर लड़ाई के कारण अदालतों से लेकर सड़क तक माहौल गर्म है।

बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई होनी थी। इसमें एक मामला महिला पक्ष की ओर से शिवलिंग और उसके आसपास के परिसर को लेकर दायर याचिका का था जबकि दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई होनी थी।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंगलवार को इस मामले में कहा गया था कि मुसलमानों को मस्जिद में वजू करने और नमाज पढ़ने से नहीं रोका जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जहां पर शिवलिंग मिलने की बात कही गई है, उस इलाके की सुरक्षा की जाए। यह व्यवस्था अगली तारीख तक के लिए की जा रही है। अगली सुनवाई 19 मई को होगी।