ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध बर्दाश्त करने के लिये तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश पुलिस टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) ने इस क़ानून का विरोध करने वाले डॉ. कफील ख़ान को बुधवार को मुंबई से गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि डॉ. कफ़ील ने नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण दिया था। ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक़, शहर पुलिस स्टेशन प्रभारी शशिकांत माने ने कफ़ील को गिरफ़्तार करने की पुष्टि की है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के नाम पर ज़्यादतियां करने के ढेरों आरोप लग चुके हैं।
नागरिकता क़ानून: डॉ. कफ़ील ख़ान गिरफ़्तार, भड़काऊ भाषण देने का आरोप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Jan, 2020
उत्तर प्रदेश पुलिस टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) ने नागरिकता क़ानून का विरोध करने वाले डॉ. कफील ख़ान को बुधवार को मुंबई से गिरफ़्तार कर लिया है।
