प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है। बीजेपी को उम्मीद है कि दस हज़ार करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस एयरपोर्ट के शिलान्यास से उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ चुनावी लाभ होगा। इस मौक़े पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने जेवर में किया नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Nov, 2021
बीजेपी को उम्मीद है कि जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास के जरिये वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ सियासी फ़ायदा हासिल कर सकेगी। लेकिन क्या ऐसा होगा?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पिछले साल भर किसानों के आंदोलन की तपिश से जूझता रहा। चुनावी हार के डर से ही बीजेपी को कृषि क़ानून वापस लेने पड़े लेकिन अब वह विकास का दांव खेलकर यहां के किसानों की नाराज़गी को दूर करना चाहती है।
यह एयरपोर्ट 1300 हेक्टेयर में बनने जा रहा है और इसे सितंबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बनने से नोएडा, गाजियाबाद सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों के लोगों को विमान सेवा के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा।