उत्तर प्रदेश में फिर बुखार का क़हर है। ख़ासकर फ़िरोज़ाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में। अधिकतर बच्चे बीमार हैं। अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल है। कहीं मृतकों के परिजनों की चीख की ख़बरें हैं तो कहीं बीमार बच्चों को गोद में लिए परिजनों के अस्पताल परिसर में भटकने की तसवीरें। गुरुवार तक ही फ़िरोज़ाबाद में ही बुखार जैसे लक्षणों वाले 170 मरीज़ों की मौत हो गई है। सैकड़ों बीमार हैं।