यूपी में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर  कल 7 मई को मतदान होगा। लेकिन भाजपा ने फ़तेहपुर सीकरी विधायक बाबूलाल चौधरी को उससे ठीक पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया है। क्योंकि चौधरी का बेटा फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरा है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर हैं। चाहर ने 2019 में यह सीट जीती थी।