कोविशील्ड के गंभीर दुष्परिणाम किस तरह हैं, क्या इससे प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा और क्या इसकी जाँच के लिए कमेटी बैठेगी? इसकी मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन के फॉर्मूले में गंभीर दुष्प्रभाव की बात ब्रिटेन में कबूली गई है। इसके बाद भारत में कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर गंभीर चिंताएँ उठने लगीं। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।