फर्रुखाबाद जिले के भगौतीपुर गांव में मंगलवार को पेड़ से लटकी पाई गईं दो नाबालिग दलित लड़कियों की मौत रहस्य बनी हुई है। पुलिस ने निष्कर्षों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कहा कि मौतें दोहरी आत्महत्या का मामला थीं। लेकिन परिवार के सदस्यों का आरोप है कि नाबालिगों की हत्या की गई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य में महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाया है। गैर भाजपा राज्यों में ऐसे अपराधों को मुद्दा बनाकर शोर मचाने वाली भाजपा फर्रुखाबाद पर चुप्पी साधे हुए है।