फर्रुखाबाद जिले के भगौतीपुर गांव में मंगलवार को पेड़ से लटकी पाई गईं दो नाबालिग दलित लड़कियों की मौत रहस्य बनी हुई है। पुलिस ने निष्कर्षों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कहा कि मौतें दोहरी आत्महत्या का मामला थीं। लेकिन परिवार के सदस्यों का आरोप है कि नाबालिगों की हत्या की गई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य में महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाया है। गैर भाजपा राज्यों में ऐसे अपराधों को मुद्दा बनाकर शोर मचाने वाली भाजपा फर्रुखाबाद पर चुप्पी साधे हुए है।
फर्रुखाबाद कांड को योगी सरकार दबाने में जुटी, राहुल-प्रियंका-अखिलेश का हमला
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की हत्या को पुलिस अभी भी आत्महत्या बताने पर अड़ी हुई है, जबकि परिवार के लोग कह रहे हैं कि तो आखिर शरीर पर चोट के निशान किस चीज के हैं। इस मुद्दे पर नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। जो भाजपाई कोलकाता की घटना पर इतना शोर मचा रहे हैं वे फर्रुखाबाद की घटना पर चुप हैं।
