उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को मारे गए 18 वर्षीय किसान लवप्रीत के परिजन अभी भी अपनी मांगों को लेकर अंतिम संस्कार करने को राज़ी नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक उनको ऑटोप्सी रिपोर्ट और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर की कॉपी नहीं दी जाती है तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लवप्रीत के पिता ने कहा है कि क्योंकि अभी तक कोई भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है इसलिए वह कार्रवाई से ख़ुश नहीं हैं।