‘सुधर जाओ, वरना हम आपको सुधार देंगे और इसमें दो मिनट लगेंगे’, ये बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद देश भर में चर्चा में आ गए हैं। मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा पुलिस से बचते घूम रहे हैं और जबरदस्त जनदबाव के बाद उनके ख़िलाफ़ हत्या का मामला भी दर्ज हो चुका है।
लखीमपुर: अजय मिश्रा टेनी के ख़िलाफ़ दर्ज थे कई केस, खुली थी हिस्ट्रीशीट
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Oct, 2021
लखीमपुरी खीरी में किसानों की मौत के मामले के बाद अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के नाम जबरदस्त चर्चा में हैं।

अजय मिश्रा टेनी ने 25 सितंबर को एक कार्यक्रम में किसानों को जिस तरह चेतावनी दी थी, उससे किसान भी भड़के हुए थे। इस कार्यक्रम में टेनी ने यह भी कहा था कि वह केवल मंत्री, सांसद या विधायक नहीं हैं और हर चुनौती का सामना करते हैं।