नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म ‘अब तक छप्पन’ लगभग सबने देखी होगी। यह फिल्म मुंबई के मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ‘दया नायक’ की कहानी पर आधारित है। एक दौर था जब मुंबई माफियाओं की नगरी हुआ करती थी, और ये माफिया कोई छोटे-लोकल गली के गुंडे भर नहीं थे। कहते हैं कि एक दौर में इनके कहे बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था।