नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म ‘अब तक छप्पन’ लगभग सबने देखी होगी। यह फिल्म मुंबई के मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ‘दया नायक’ की कहानी पर आधारित है। एक दौर था जब मुंबई माफियाओं की नगरी हुआ करती थी, और ये माफिया कोई छोटे-लोकल गली के गुंडे भर नहीं थे। कहते हैं कि एक दौर में इनके कहे बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता था।
एनकाउंटरः मुंबई से शुरुआत, अब राजनीतिक हथियार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई कर रही है। बीते दस दिनों में दो एनकाउंटर कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में हो रहे ये एनकाउंटर केवल पुलिसिया कार्रवाई नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार लगातार इसको लेकर मुखर रही है। मुख्यमंत्री सदन में इसको लेकर अपनी रुख साफ कर चुके हैं कि अपराधियों से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
