उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। इस  हड़ताल का असर राज्य की बिजली आपूर्ति पर पड़ा है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व मेरठ समेत कई शहरों में हड़ताल के पहले दिन ही जबरदस्त संकट पैदा हो गया। गोरखपुर और कानपुर में फैक्टरियों में औद्योगिक उत्पादन ठप हो गया। राजधानी लखनऊ का करीब एक-चौथाई हिस्सा बिजली संकट की चपेट में रहा।