राजनीति में राम के नाम का इस्तेमाल पुरानी बात हो चुकी है लेकिन बिहार में रामचरितमानस, राम और रावण की बहस पिछले कई महीनों से छाई हुई है। अब इस बहस में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी एक बार फिर कूद पड़े हैं जिन्होंने राम और रावण के चरित्र को काल्पनिक बताया है। कमंडल की राजनीति करने वालों की ओर से राम के बारे में इस तरह के बयानों का राजनीतिक मतलब भी निकाला जा रहा है।