मुरादाबाद में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ़ की टीम पर बुधवार को स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। डॉक्टर्स की टीम वहां एक मरीज को हॉस्पिटल ले जाने के लिये आई थी। डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गये हैं। कुछ दिन पहले इंदौर के टाटपट्टी-बाखल इलाक़े में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज करने गई डॉक्टर्स की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था।
कोरोना: इंदौर के बाद मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर हमला; रासुका के तहत होगी कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Apr, 2020
मुरादाबाद में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ़ की टीम पर बुधवार को स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शामिल 10 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी किसी घटना में अगर सार्वजनिक संपत्ति का नुक़सान होता है तो घटना में शामिल लोगों से ही नुक़सान की भरपाई की जायेगी।