नरसंहार 1981 में। सजा 2025 में। यूपी के दिहुली नरसंहार मामले का यही हस्र हुआ है। चार दशक पहले 24 दलितों को एक झटके में मौत के घाट उतार दिया गया था। अब 44 साल बाद तीन दोषियों को सजा हुई है। इस केस का हाल ऐसा है कि सुनवाई के दौरान ही 13 आरोपियों की मृत्यु हो गई। एक और अजीबोग़रीब बात तो यह है कि एक आरोपी 44 साल से फरार है। अब जो तीन दोषियों को सजा हुई है वो ऊपरी अदालत जाने की तैयारी में हैं। यानी अभी और भी इस केस में लंबा समय लग सकता है।