उत्तर प्रदेश में अब 15 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू नहीं होंगे। प्रधानमंत्री की ओर से लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाये जाने के एलान के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फ़ैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
इससे पहले प्रदेश सरकार ने फ़ैसला लिया था कि 15 अप्रैल से राज्य के अंदर सरकारी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की थी और इसी बैठक में यह फ़ैसला लिया गया था। राज्य सरकार ने यह फ़ैसला लॉकडाउन पार्ट वन के 14 अप्रैल को समाप्त होने के चलते लिया था। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान करने के बाद राज्य सरकार को अपने पांव पीछे खींचने पड़े हैं।
अपनी राय बतायें