प्रयागराज में हुए एक जघन्य हत्याकांड में एक ही परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि परिवार की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने की भी बात सामने आई है। सभी लोगों के शव गुरूवार सुबह घर पर ही मिले।
प्रयागराज में दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या, नाबालिग के साथ बलात्कार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Nov, 2021
प्रयागराज में हुए एक जघन्य हत्याकांड में एक ही परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि परिवार की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने की भी बात सामने आई है।

यह परिवार दलित समुदाय से संबंध रखता है। मरने वालों में नाबालिग लड़की के साथ ही 10 साल का लड़का भी है। लड़की का शव घर के अंदर मिला जबकि बाक़ी लोगों के शव आंगन में मिले।
मृतकों के परिजनों ने एक पड़ोसी परिवार पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है और यह परिवार सवर्ण समुदाय से ताल्लुक रखता है।
पुलिस ने मामले में हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है। इसमें 11 लोगों को नामजद किया गया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।