संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों को जमकर कोसा। कोसा क्या, सीधे-सीधे कहें तो उन्हें लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताने की कोशिश की। संसद में संविधान दिवस समारोह का बहिष्कार करने वाले विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'परिवार द्वारा संचालित पार्टियों' ने लोकतांत्रिक गुणों को खो दिया है और उनसे देश के लोकतंत्र की रक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती है।