उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना इलाज में जिन लापरवाहियों को प्रशासन नकार रहा है उसको अब झाँसी के अस्पताल में कोरोना मरीज़ के एक वीडियो ने पुष्ट करने का काम किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कोरोना मरीज़ ने अपनी मौत से पहले यह वीडियो बनाया है और उसमें झाँसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में व्याप्त लापरवाही का आरोप लगाया है।