क्या कोरोना वायरस पानी में भी सक्रिय रहता है और यदि ऐसा है तो यह कितना बड़ा ख़तरा हो सकता है? यूपी में पानी के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद यह नयी चिंता पैदा हुई है। दरअसल, पानी में कोरोना वायरस को लेकर पड़ताल की जा रही है और इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर व विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ देश के कई शहरों में ऐसे सैंपलों की जाँच करा रहे हैं। इसके लिए सीवेज के पानी का सैंपल लेना तय किया गया है।