आईपीएस अफ़सर और अब तक सीआईएसएफ़ प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा। जायसवाल का रिटायरमेंट सितंबर, 2022 में होना है यानी वह इस पद पर दो साल का कार्यकाल पूरा कर सकेंगे। जायसवाल के सीबीआई निदेशक बनने का नोटिफ़िकेशन केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को जारी किया।