एनसीईआरटी के बाद अब यूपी बोर्ड की किताबों से भी इतिहास और तमाम विषयों में छेड़छाड़ शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड की किताबों से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह सावरकर ने ले ली है। हालांकि सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी बताया जाता है लेकिन इतिहास में सावरकर पर अंग्रेजों से माफी मांगने का आरोप है।