loader

लखीमपुर खीरी मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल

लखीमपुर खीरी मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट 5000 पन्नों की है। लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर सड़क से संसद तक काफी हंगामा हो चुका है। 

पुलिस ने चार्जशीट में तमाम वह तथ्य शामिल किए हैं जो इस मामले की जांच में बेहद अहम हैं। चार्जशीट में आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि वारदात के दौरान उनका बेटा वहां मौजूद नहीं था और वह दंगल के आयोजन स्थल पर था। 

ताज़ा ख़बरें

आशीष मिश्रा ने भी इस बात को कहा था कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। लेकिन खबरों के मुताबिक चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद था और उसने फायरिंग की थी। आशीष मिश्रा के मामा वीरेंद्र शुक्ला को भी चार्जशीट में अभियुक्त बनाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि वीरेंद्र शुक्ला किसानों को रौंदने वाली गाड़ियों के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो कार में मौजूद था। चार्जशीट के मुताबिक इस मामले में कुल 14 लोग अभियुक्त हैं।

इस मामले में जांच के लिए बनी एसआईटी ने बीते महीने कहा था कि यह घटना किसानों की हत्या करने की सोची-समझी साजिश थी। 

लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों को गाड़ियों से रौंद दिया गया था। घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से 4 किसान भी हैं। किसानों के साथ ही बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं शुभम मिश्रा, श्याम सुंदर निषाद और हरि ओम मिश्रा की भी भीड़ ने जान ले ली थी। एक पत्रकार की भी मौत इस घटना में हुई थी। 

उत्तर प्रदेश से और खबरें

फंस गई बीजेपी 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टेनी की बर्खास्तगी के मुद्दे पर बीजेपी बुरी तरह फंस गई है। टेनी का इस्तीफा लेने से उसे ब्राह्मण मतदाताओं की नाराजगी का डर है तो इस्तीफा न लेने पर विपक्ष के द्वारा इसे बड़ा मुद्दा बनाने से वह परेशान है। 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम सहित तमाम दलों और किसान संगठनों ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द टेनी को बर्खास्त करने की मांग की थी। 

टेनी का इस्तीफ़ा लेने से क्या कहीं कोई सियासी डैमेज हो सकता है, इस बात का आकलन भी बीजेपी हाईकमान कर रहा है। 

लेकिन इतना तय है कि आने वाले कुछ दिनों तक टेनी की बर्खास्तगी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें