लखीमपुर खीरी मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट 5000 पन्नों की है। लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर सड़क से संसद तक काफी हंगामा हो चुका है।
लखीमपुर खीरी मामले में अदालत में चार्जशीट दाखिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 3 Jan, 2022
पुलिस ने चार्जशीट में तमाम वह तथ्य शामिल किए हैं जो इस मामले की जांच में बेहद अहम हैं।

पुलिस ने चार्जशीट में तमाम वह तथ्य शामिल किए हैं जो इस मामले की जांच में बेहद अहम हैं। चार्जशीट में आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि वारदात के दौरान उनका बेटा वहां मौजूद नहीं था और वह दंगल के आयोजन स्थल पर था।