उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा है कि यह सच है कि ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में यह बेहद कमजोर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक सामान्य वायरल फीवर जैसा है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि सतर्कता और सावधानी किसी भी बीमारी में बेहद जरूरी है और इस मामले में भी ऐसा ही होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस बीच भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1700 तक पहुंच गया है।
योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल जाकर उत्तर प्रदेश में बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने के अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। देशभर में कई जगहों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
एक दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस बात को कहा था कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इसका संक्रमण हल्का है और घबराने की जरूरत नहीं है।
ऐसे वक्त में जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही हैं तो ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों का आना निश्चित रूप से चिंतित करने वाला है।
केंद्र सरकार भी लगातार राज्यों से कह रही है कि वे ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जरूरी पाबंदियां लगाएं। इसे देखते हुए ही बीते कुछ दिनों में कई राज्यों ने कड़े एहतियात लागू किए हैं।
ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र एक नंबर पर है। यहां ओमिक्रॉन के 510 मामले हैं जबकि दिल्ली में 351 मामले हैं। केरल में 156, गुजरात में 36 और तमिलनाडु में 121 मामले अब तक सामने आए हैं।
कोरोना के मामले बढ़े
सोमवार को कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को कोरोना के मामलों की संख्या 27,553 थी। इस तरह कोरोना के मामलों में 22 फ़ीसद का उछाल आया है। इससे साफ पता चलता है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
अपनी राय बतायें