उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा है कि यह सच है कि ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में यह बेहद कमजोर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक सामान्य वायरल फीवर जैसा है।  हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि सतर्कता और सावधानी किसी भी बीमारी में बेहद जरूरी है और इस मामले में भी ऐसा ही होना चाहिए।