उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उस निजी अस्पताल पर ढहाए जाने की तलवार लटक रही है जिसपर मरीज के साथ भयावह लापरवाही बरते जाने का आरोप है। उस अस्पताल को ढहाने जाने का अब नोटिस दिया गया है। वहाँ एक डेंगू मरीज को कथित तौर पर प्लेटलेट्स वाले ख़ून के बजाय फलों का जूस चढ़ा दिया गया था। मरीज के परिजनों का आरोप है कि जूस चढ़ाने के बाद मरीज की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा इस घटना की प्रारंभिक जाँच के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था।