उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के उस निजी अस्पताल पर ढहाए जाने की तलवार लटक रही है जिसपर मरीज के साथ भयावह लापरवाही बरते जाने का आरोप है। उस अस्पताल को ढहाने जाने का अब नोटिस दिया गया है। वहाँ एक डेंगू मरीज को कथित तौर पर प्लेटलेट्स वाले ख़ून के बजाय फलों का जूस चढ़ा दिया गया था। मरीज के परिजनों का आरोप है कि जूस चढ़ाने के बाद मरीज की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा इस घटना की प्रारंभिक जाँच के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था।
मरीज को 'मौसमी जूस' चढ़ाने वाले अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 26 Oct, 2022
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जिस अस्पताल पर मरीज को खून की जगह मौसमी जूस चढ़ाने का आरोप लगा, उसको ढहाने की तैयारी क्यों?

प्रशासन ने प्रयागराज में ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर को ढहाने के लिए जो नोटिस दिया है उसमें अनधिकृत निर्माण का हवाला दिया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नोटिस में कहा गया है कि अस्पताल बिना अनुमति के बनाया गया था और इसे शुक्रवार तक खाली कर देना चाहिए।