तेल कंपनी सऊदी अरामको के एक बड़े अफसर को 1 हफ्ते तक उत्तराखंड की चमोली जेल में रहना पड़ा। उन्हें इस साल जुलाई में उत्तराखंड की पुलिस ने बिना अनुमति के सेटेलाइट फोन रखने के चलते गिरफ्तार कर लिया था। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उन्हें 1000 रुपए के जुर्माने पर रिहा किया गया था।
हफ्ते भर उत्तराखंड की जेल में रहना पड़ा सऊदी अरामको के अफसर को
- देश
- |
- 26 Oct, 2022
जानी-मानी तेल कंपनी सऊदी अरामको के इन्वेस्टर रिलेशंस के प्रमुख फर्गस मैकलियोड को आखिर क्यों जेल में रहना पड़ा?

इस सीनियर अफसर का नाम फर्गस मैकलियोड है और वह सऊदी अरामको में इन्वेस्टर रिलेशंस के प्रमुख हैं। उन्होंने ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि जब वह उत्तराखंड के चमोली जिले में वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क में स्थित एक होटल में थे तब उन्हें 12 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था और 18 जुलाई तक जेल में रखा गया।