उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार मायावती की अगुवाई वाली बीएसपी बुरी तरह ढेर हो गई। 2007 में अपने दम पर सरकार बनाने वाली बीएसपी को इस बार के चुनाव में सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है और 12.9 फीसद वोट मिले हैं। पार्टी के इस प्रदर्शन से सवाल यह खड़ा होता है कि क्या बीएसपी फिर से अपने पैरों पर खड़ी हो पाएगी या नहीं?
यूपी चुनाव नतीजे: क्या अब कभी खड़ी नहीं हो पाएगी बीएसपी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 Mar, 2022
बीएसपी क्या उस ऊंचाई तक फिर से पहुंच पाएगी, जहां इसे मायावती और कांशीराम एक वक्त में ले गए थे। ताजा हालात में इस सवाल का जवाब सिर्फ ना में नजर आता है लेकिन सियासत में वक्त कब बदल जाए नहीं कहा जा सकता।

उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल की राजनीति में बीएसपी प्रमुख मायावती पर योगी सरकार के खिलाफ नरम होने के तमाम आरोप लगते रहे। चुनाव आते-आते मुकाबला दो ध्रुवीय हो गया और यह नतीजों में भी दिखाई दिया।
मायावती के अलावा कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2-2, सीटों पर जीत मिली है जबकि बाकी सीटें बीजेपी और समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगी दलों ने जीत ली हैं।