बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून यानी सोमवार को खुद के समर्थन में होने वाली रैली को तो टाल दिया है, लेकिन अब वह बीजेपी की एक रैली को संबोधित करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह 11 जून को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के कटरा इलाक़े में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत की जा रही है।