रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा है कि रेलवे बोर्ड ने सिफारिश की है कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले को आगे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंप दिया जाए। रेल मंत्रालय की ओर से सीबीआई जाँच की सिफारिश तब आई है जब ट्रेन हादसे में कथित लापरवाही के लिए रेल मंत्री वैष्णव और मोदी सरकार की तीखी आलोचना की जा रही है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तो रेल मंत्री का इस्तीफ़ा मांगा है। इस बीच, ट्रेन हादसे की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है।