loader

रेल मंत्रालय चाहता है ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई जांच हो

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा है कि रेलवे बोर्ड ने सिफारिश की है कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले को आगे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को सौंप दिया जाए। रेल मंत्रालय की ओर से सीबीआई जाँच की सिफारिश तब आई है जब ट्रेन हादसे में कथित लापरवाही के लिए रेल मंत्री वैष्णव और मोदी सरकार की तीखी आलोचना की जा रही है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तो रेल मंत्री का इस्तीफ़ा मांगा है। इस बीच, ट्रेन हादसे की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है।

बहरहाल, रेल मंत्री ने यह भी कहा है कि बहनागा बाजार में ट्रेन दुर्घटना स्थल की अब मरम्मत कर ली गई है। बहनागा बाज़ार ओडिशा के बालासोर ज़िले में आता है। यहाँ शुक्रवार को दो ट्रेनें- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस- पटरी से उतर गईं। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है, जबकि 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए। 

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ही कहा था कि दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है और प्रभावित पटरियों को बुधवार तक सामान्य सेवाओं के लिए बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि मामला प्वाइंट मशीन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का है। वैष्णव ने कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में जो बदलाव किया गया था, उसकी पहचान कर ली गई है। वैष्णव ने कहा कि इस घटना का टकराव रोधी प्रणाली कवच से कोई लेना-देना नहीं है।

 

ममता ने मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल

ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने हादसे में मरने वालों के आँकड़े को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 61 लोगों की मौत की सूचना है, केवल पश्चिम बंगाल से 182 के लापता होने की सूचना है।

इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह माइक से लोगों को संबोधित करती हुई दिखीं। उस वीडियो में ममता को कहते सुना गया था कि 'मैंने सुना है कि मरने वालों का आँकड़ा 500 हो गया है....'। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि आँकड़ा 238 है। इस पर ममता बनर्जी कहती हैं कि 238 तो कल था और तीन डिब्बों में राहत व बचाव कार्य किया जाना था। इस पर वैष्णव कहते सुने गए कि यह राज्य सरकार का आँकड़ा है। ट्रेन दुर्घटना के बाद ममता बनर्जी ने (केंद्र से) पूछा कि 'क्या वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ऐसी ट्रेनों के लिए फिट हैं।'

इस बीच नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना 'मानव निर्मित तबाही' थी।
कांग्रेेस नेताओं ने कहा कि यह पूरी तरह से लापरवाही, सिस्टम में गंभीर चूक, अक्षमता और सबकुछ जानने की आत्ममुग्धता की एक संकीर्ण भावना के कारण हुई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी 'पीआर नौटंकी' ने गंभीर कमियों, आपराधिक लापरवाही और भारतीय रेलवे की सुरक्षा और संरक्षा के लिए पूरी अनदेखी की। 
देश से और ख़बरें

पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दोषियों को दंडित किया जाएगा, तो उन्हें यह वैष्णव से शुरू करना चाहिए। स्पष्ट रूप से हम केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग करते हैं। इससे कम कुछ नहीं।'

कांग्रेस ने कहा कि 9 फरवरी को रेल मिनिस्ट्री में सर्कुलेट हुई आंतरिक रिपोर्ट में कहा गया कि सिग्नल इंटरलॉकिंग सिस्टम में खामी है, ये सही नहीं हुई तो हादसे होते रहेंगे। इसने पूछा हम जानना चाहते हैं कि इस रिपोर्ट पर क्या कदम उठाए गए?

कांग्रेस ने कहा कि आप रेल मंत्री के ट्विटर टाइमलाइन पर जाएंगे तो रेलवे की हकीकत दिख जाएगी। रेल विभाग में 3.12 लाख पद खाली हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रेलवे में की जा रही 'सुरक्षा की अनदेखी' को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि 2017 से 2021 के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने की 1,127 घटनाएं हुई हैं। मोदी सरकार में ट्रैक की मरम्मत/नवीनीकरण का बजट हर साल कम होता जा रहा है। यही नहीं, जो बजट है उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें