उत्तर प्रदेश सरकार की ही रिपोर्ट ने गोरखपुर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कफ़ील ख़ान को उन मुख्य आरोपों से मुक्त कर दिया है जिसमें 63 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने उन्हें पहले निलंबित कर दिया था और बाद में गिरफ़्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से उन बच्चों की मौत हो गई थी। सरकार की ओर से तैयार की गई इस रिपोर्ट को कफ़ील ख़ान ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है।