टेक्सस इंडिया फ़ाउंडेशन यानी टीआईएफ़ एक नॉन-प्रॉफ़िट संगठन है जिसका काम भारत और अमेरिका के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों और आर्थिक प्रगति पर आधारित पारस्परिक सम्मान के साथ आपसी सहयोग को बढ़ाना है। इस संगठन ने अभी ह्यूस्टन में एक ‘हाउडी मोदी’ नाम का एक बड़ा आयोजन किया। इसे आयोजित करने में 1000 स्वयंसेवकों और टेक्सस स्थित 650 साझेदार संगठनों की अहम भूमिका रही। मूलतः ये साझेदार संगठन वे हैं जिनके विज्ञापन इस कार्यक्रम में लगाए गए थे। मुख्य रूप से इसके तीन प्रायोजक थे; वॉल्मार्ट, ओप्पो और तेल्लरीयन। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी बात चल रही है कि हाल के दिनों में इन तीन कम्पनियों को भारत सरकार के फ़ैसले से काफ़ी लाभ हुआ है। हमें अभी इस विवाद में नहीं जाना है। व्यापार का यह सीधा नियम है कि कम्पनियाँ वहीं पैसे लगाती हैं, जहाँ से उन्हें लाभ की उम्मीद होती है। इससे कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।