'यूपी में सब बा...' तो फिर सवाल क्यों उठा 'यूपी में का बा...'? और जब सवाल उठा तो सफ़ाई क्यों देनी पड़ी कि 'यूपी में ई बा...'।
'यूपी में का बा...' के बाद रागिनी नायक का वीडियो- महंगाई की मार बा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Jan, 2022
उत्तर प्रदेश चुनाव में 'यूपी में का बा...' वीडियो ही क्या चुनावी अखाड़ा बन गया है? बीजेपी ने एक प्रचार अभियान शुरू किया। इस पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने सत्ता से सवाल किए। अब तो कांग्रेस की रागिनी नायक ने भी वीडियो जारी किया है।

यदि आप 'यूपी में सब बा', 'का बा' और 'ई बा' से कन्फ्यूज हो रहे हैं तो आपको बता दें कि यह मामला यूपी चुनाव से जुड़ा है। विधानसभा के चुनाव होने हैं तो बीजेपी धुँआधार चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी के तहत इसने एक वीडियो जारी किया। उस वीडियो में बीजेपी सांसद रवि किशन दिखते हैं। उस वीडियो का टाइटल था 'यूपी में सब बा'। लेकिन इसमें नया मोड़ तब आया जब लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने 'यूपी में का बा' के टाइटल से एक वीडियो जारी किया। यह वीडियो वायरल हो गया। इसमें यूपी में मौजूदा हालात और पिछले कुछ वर्षों के दौरान बने हालात का हवाला दिया गया है।