आरएसएस से जुड़े रहे और अयोध्या के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने शहर में भूमाफियाओं का दबदबा होने की शिकायत की है। उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ख़त लिखा है और इस मामले की जाँच एसआईटी से कराने की मांग की है।
भगवान राम की अयोध्या में 'भूमाफियाओं का दबदबा' कैसे हो गया?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 4 Aug, 2022
जिस अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है उसी अयोध्या में जमीनों की लूट क्यों मची है? भूमाफियाओं का दबदबा कैसे हो गया? इसकी शिकायत बीजेपी के ही सांसद लल्लू सिंह ने की है।

सांसद ने 31 जुलाई को मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि अयोध्या में जमथरा से गोलाघाट तक भूमाफियाओं की ओर से नजूल और सरयू नदी की डूब की ज़मीन में अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने ख़त में कहा है, 'अयोध्या में भू-माफियाओं का ऐसा दबदबा है कि पूर्व में सम्बन्धित तात्कालिक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर नजूल और डूब क्षेत्र (दरिया बुर्ज) की जमीनों में हेराफेरी की गई और लोगों को गुमराह कर जमीनों को ऐन- केन- प्रकारेण उनके नाम कर दिया गया।' उन्होंने आगे लिखा है कि इससे 'रोजी-रोटी कमाने वाले जो व्यक्ति शहर में रहना चाहते हैं ऐसे लोगों के साथ उक्त जमीनों में करोड़ों/अरबों रुपयों की हेराफेरी की गई है।'