देश की सर्वोच्च अदालत, भारत सरकार और राज्यों की सरकारें क्या बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए सख़्त क़ानून बेवजह ही बना रही हैं, क्या इन क़ानूनों से कुछ नहीं होगा। उत्तर प्रदेश के चर्चित बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान से तो ऐसा ही लगता है। सुरेंद्र सिंह ने दम ठोककर कहा है कि बलात्कार की घटनाएं सिर्फ़ बेटियों को संस्कार देने से ही रूक सकती हैं।