देश की सर्वोच्च अदालत, भारत सरकार और राज्यों की सरकारें क्या बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए सख़्त क़ानून बेवजह ही बना रही हैं, क्या इन क़ानूनों से कुछ नहीं होगा। उत्तर प्रदेश के चर्चित बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान से तो ऐसा ही लगता है। सुरेंद्र सिंह ने दम ठोककर कहा है कि बलात्कार की घटनाएं सिर्फ़ बेटियों को संस्कार देने से ही रूक सकती हैं।
हाथरस गैंगरेप: बीजेपी विधायक के ‘असंस्कारी’ बोल
- उत्तर प्रदेश
- |
- 4 Oct, 2020
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दम ठोककर कहा है कि बलात्कार की घटनाएं सिर्फ़ बेटियों को संस्कार देने से ही रूक सकती हैं।

हाथरस में दलित युवती के साथ हुई हैवानियत को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा है। लोग सड़कों पर हैं और बलात्कार के मामलों में और ज़्यादा सख़्त क़ानून बनाए जाने, उनको लागू करने और महिलाओं-युवतियों की सुरक्षा के लिए ठोस क़दम उठाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी विधायक के मुताबिक़, इससे कुछ नहीं होगा क्योंकि ऐसी घटनाओं के पीछे महिलाओं-युवतियों में संस्कार न होना ही प्रमुख कारण है।