एक महिला दूसरी महिला का सामान्य रूप से तीन तरीक़े से अपमान कर सकती है-

  1. कथित शक्ल के आधार पर
  2. कथित चरित्र के आधार पर 
  3. कथित जाति के आधार पर
विडंबना यह है कि ये तीनों तरीक़े पितृसत्तात्मक समाज की ही देन हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद सुश्री मायावती को लेकर कई बार औरतों ने ही इन तरीक़ो से अपमान किया है। ताज़ा उदाहरण मुगलसराय की बीजेपी विधायक साधना सिंह का है।