उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के रामराज्य में बीजेपी के ही विधायक को पुलिस वालों ने पीट दिया। अलीगढ़ की इगलास सीट से विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ बुधवार को यह घटना हुई है। मारपीट के बाद विधायक ने कहा है कि उन्हें न्याय चाहिए।
यूपी: अलीगढ़ के बीजेपी विधायक ने कहा- 'मुझे तीन दरोगाओं ने पीटा, कपड़े फाड़े'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 12 Aug, 2020
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के रामराज्य में बीजेपी के ही विधायक को पुलिस वालों ने पीट दिया।

विधायक किसी मामले में पुलिस से बात करने गए थे। मारपीट की घटना के बाद उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की। विधायक ने कहा, ‘एसओ ने एक मामले में पैसा लेकर कार्रवाई की। आज मैं बात करने आया तो तीन-तीन दरोगा मुझे मारने दौड़े और मेरे कपड़े फाड़ दिए।’
पुलिस से मारपीट के आरोप को लेकर विधायक ने कहा कि यह आरोप ग़लत हैं। पत्रकारों के यह पूछने पर कि अब वह क्या चाहते हैं, विधायक ने कहा, ‘न्याय चाहते हैं। जनता और कार्यकर्ता के साथ न्याय होगा, तभी हम मानेंगे, ऐसे हम नहीं मानने वाले।’