हाथरस गैंगरेप मामले में मीडिया, आम लोगों के सवालों से बुरी तरह घिर चुकी योगी आदित्यनाथ सरकार की मुश्किलों को उसके अपने ही एक विधायक ने और बढ़ा दिया है।
हाथरस: बीजेपी विधायक ने कहा- डीजीपी, डीएम और एसएसपी पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Oct, 2020
हाथरस गैंगरेप मामले में मीडिया, आम लोगों के सवालों से बुरी तरह घिर चुकी योगी आदित्यनाथ सरकार की मुश्किलों को उसके अपने ही एक विधायक ने और बढ़ा दिया है।

गाजियाबाद की लोनी सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर कहा है, ‘देश की आज़ादी के बाद यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें पुलिस प्रशासन ने शीर्ष अधिकारियों के इशारे पर कथित दुष्कर्म और वीभत्स तरीके से की गई हत्या पर बिना पीड़ित परिवार को भरोसे में लिए उनसे अर्थी को कंधा और मुखाग्नि देने तक का मौलिक अधिकार छीन लिया।’
विधायक ने पत्र में बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि लखनऊ में बैठे शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक दलों के सिंडिकेट के द्वारा बीजेपी सरकार की छवि को नुक़सान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सिंडिकेट की कोशिश बीजेपी की छवि को दलित विरोधी बताने की है।